CM Ayushman Yojana: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा लोगों के हित में काफी बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार के द्वारा आम लोगो के लिए काफी बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए काफी बड़ा फैसला लिया है।
जानकारी के लिए बता दें यूपी सरकार और राजस्थान के तरह ही मध्य प्रदेश की सरकार भी कर्मचारियों के इलाज के लिए आयुष्मान स्कीम को लागू करने जा रही है। इसके लिए सरकार के द्वारा तैयारी कर ली गई है। सरकार की इस स्कीम के जरिए लोगों को 5 लाख से 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: मात्र 5 हजार रुपये की SIP से मिलेगा 10 करोड़ का फंड, समझें कैलकुलेशन
इसे भी पढ़ें: Pension News: पेंशनधारकों के मिला तोहफा, मिनिमम पेंशन में होगा तगड़ा इजाफा, पढ़ें डिटेल
मिलेगी इतने लाख की सुविधा
जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को आयुष्मान स्कीम जैसी सुविधा प्रदान करने जा रही है। इस स्कीम के तहत सभी लोगों को साधारण बीमारी के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर बीमारी के लिए मुफ्त इलाज के लिए 10 लाख रुपये की सुविधा दी जाएगी है। इसके साथ में ये भी कहा जा रहा हैं इक सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को योगदान करना होगा। इसके बाद ही कर्मचारी और पेंशनधारक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
आपको बता दें सरकार के द्वारा दी जा रहा इस स्कीम का लाभ सिर्फ टीचर्स, सेवानिवृत्त कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, नियमित, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर सैनिक, राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, कोटवार और सुपरवाइजर, आशा, ऊषा कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव को मिलेगा।
सरकार का प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के द्वारा इस स्कीम को मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम पर जारी किया गया है। इस स्कीम का लाभ राज्य के निगम मंडल सहित राज्य के 15 लाख कर्मचारी, पेंशनधारको के परिवारों को प्राप्त होगा। इस स्कीम के तहत कर्मचारियों की सैलरी में हर साल 3 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये का योगदान किया जाएगा। बाकी का पैसा सरकार के खाते मे जाएगा।
इस स्कीम की खास बात ये है कि सभी कर्मचारी के परिवार को इलाज की कैशलेस सुविधा प्राप्त होगी। इनको साधारण बीमारी होने पर 5 लाख रुपये और गंभीर बीमारी के लिए 10 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसके साथ में सभी कर्मचारियों को विभाग की तरफ से रिफंड भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे पेमेंट, जानें पूरी डिटेल
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Update: मुफ्त कराएं आधार अपडेट, ये रहा आसान तरीका
राज्य सरकार दे रही ये लाभ
मौजूदा समय में राज्य के सभी कर्मचारियों को केंद्रीय स्वास्थ स्कीम में तय रेट के आधार पर इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस स्कीम के तहत लीवर ट्रांसप्लान के लिए सरकार के द्वारा 4 लाख रुपये दिए जाते हैं। बिल लगाने के बाद इन पैसो का भुगतान किया जाता है। इस ट्रांसप्लान के लिए तकरीबन 20 लाख तक का खर्च आ जाता है। इस सुविधा का लाभ पेंशनधारकों को भी दिया जाता है।