Mutual Fund SIP: अगर आप छोटे से निवेश पर अच्छा खासा पैसा बनाना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड एसआईपी आपके लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक म्युचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशक को एक मोटी रकम प्राप्त होती है। आपको बता दें म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेशकों को और भी लाभ होते हैं। निवेश करने के इस ऑप्शन में आपको शेयर माक्तेट के तगड़े रिटर्न के साथ में कंपाउंड इंटरेस्ट का भी लाभ होता है। इस लेख में जानते हैं कि कैसे 5 हजार रुपये की एसआईपी करके करोड़ों का फंड बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Pension News: पेंशनधारकों के मिला तोहफा, मिनिमम पेंशन में होगा तगड़ा इजाफा, पढ़ें डिटेल
इसे भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे पेमेंट, जानें पूरी डिटेल
ये फॉर्मूला आएगा आपके काम
अगर आपको कंपाउंड कि असली ताकत देखनी है तो म्यूचुअल फंड में अधिक से अधिक समय के लिए निवेश करना काफी जरुरी है। आपको सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश करना है। जिसके बाद आप 10 करोड़ रुपये का फंड प्रप्त कर पाएगे। इसके लिए आपको स्टेप-अप फॉर्मूले को उपयोग करना होगा। इस फॉर्मूले के तहत आपको सालाना अपने निवेश की रकम में इजाफा भी करनी है। इस फॉर्मूले की सहायता से आप केवल 5 हजार रुपये से एसआईपी करके करोड़ो का फंड तैयार कर सकेंगे।
कितने साल में प्राप्त हो जाएगा करोड़ो का फंड
आपको बता दें यदि आप हर महीने 5 हजार रुपये की एसआईपी शुरु करते हैं तो आपको इस निवेश पर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न प्राप्त होता है। ऐसे में 36 साल तक निवेश करने के बाद 10.19 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा। इस फंंड को तैयार करने के लिए आपको एसआईपी में सालाना 10 फीसदी का स्टेप-अप करना होगा।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Update: मुफ्त कराएं आधार अपडेट, ये रहा आसान तरीका
इसे भी पढ़ें: PPF निवेशकों के लिए जरूरी अपडेट, फटाफट 1 अक्टूबर से होंगे ये 3 बड़े बदलाव
35 साल में कितना मिलेगा पैसा
ऐसे में यदि आप हर महीने 5 हजार रुपये की एसआईपी करा रहे हैं तो आपको सालाना करीब 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न प्राप्त होता है। इस हिसाब से 35 साल में आपके पास 10.50 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा। इस फंड को तैयार करने के लिए आपको एसआईपी में सालाना 5 फीसदी का स्टेप-अप करना होगा।