Pension Application Form: केंद्र सरकार के द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों को खास तोहफा दिया गया है। जिसके बाद कर्मचारियों की सारी मुसीबतें खत्म हो गई है। आपको बता दें सरकार के द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए नया पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म पेश किया गया है। इसको लेकर सरकार ने दावा किया है कि इस फॉर्म के आने के बाद सभी कर्मचारियों का काम आसान हो जाएगा। अब कर्मचारियों को 9 फॉर्म फिल करने की जरुरत नहीं होगी। सिर्फ एक फॉर्म से ही काम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme में 100 रुपये का करें निवेश, 10 साल में बनेगा 8 लाख से ज्यादा का फंड, जानें कैसे
इसे भी पढ़ें: सरकार की गजब स्कीम, मात्र 7 रुपये के निवेश पर मिलेगी 10 हजार रुपये की पेंशन, जानें कैसे
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने इस फॉर्म को शुक्रवार को पेश किया था। इसके बाद कहा कि कर्मचारियों को पेंशन प्राप्त करने में आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए मुख्य प्रयास किया गया है। इस फॉर्म के आने के बाद काफी सारी समस्याएं एक झटके में खत्म हो जाएगी। इस फॉर्म के द्वारा पेंशनधारकों के काम को आसान बनाया गया है।
मंत्री ने कहा कि नए फॉर्म की सहायता से कई फॉर्म को फिल करने में समय और उनको संभालने में समस्या होती थी। इसलिए सभी कर्मचारियों को काम को सुलभ बनाया गया है। इस फॉर्म की मदद से बेहद कम समय में पेंशन से जुड़े काम को निपटा पाएंगे। केंद्रीय मंत्री के द्वारा कहा गया कि सीनियर सिटीजन के लिए पीएम नेरेंद्र मोदी के जरिए पहल की गई है।
इसे भी पढ़ें: किसानों की चमकी किस्मत, कम ब्याज दर पर लोन योजना में होगा बदलाव, पढ़ें डिटेल
इसे भी पढ़ें: एसएसवाई निवेशकों के लिए जरुरी खबर, सरकार ने नियमों में किया बदलाव, जानें पूरी डिटेल
नए फॉर्म 6ए की बात करें तो केंद्र सरकार उन कर्मचारियों के लिए ई-एचआरएमएस पोर्टल पर प्राप्त होगा। जो कि दिसंबर 2024 और इसके बाद रिटायर होने वाले है। भविष्य पोर्टल पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट की एक पहल है। इस पहल के जरिए कोशिश की जा रही है कि रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों को रिटायरमें के दिन ही सभी बकाया का भुगतान और पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
सरकार के इस सिस्टम के जरिए पेंशन और दूसरे रिटायरमेंट लाभ के भुगतान की मंजूरी और प्रोसेस की ऑनलाइन तरीके से निगरानी की जा सकती है। इस सिस्टम के जरिए ई-पीपीओ डाउनलोड किया जा सकता है। ई-एचआरएमएएस को इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के रूप में नाम मिला है। इस सिस्टम में सभी कर्मचारियों का सर्विस रिकॉर्ड होता है। साथ में दूसरा डेटा भी फीड होता है। इससे पेंशन प्रोसेस को पेपरलेस बनाने की कोशिश की जाएगी।