Vastu Tips For Family: अगर बात हो हिन्दू धर्म की तो इसमें विवाह पूर्व कुंडली मिलान का विधान दे रखा गया है। आपको शादी और विवाह के उपरांत वर और वधू के वैवाहिक जीवन की पूरी जानकारी बड़े ही आसानी से मिल जाती है। न केवल वर और वधू की कुंडली की दशा बल्कि ये तक पता चल जाता है कि परिवार के साथ आने वाली बहू का रिश्ता कैसा रहेगा।
लेकिन पति-पत्नी के साथ एक बेहद अनमोल रिश्ता होता है लड़के की माँ यानी कि सास और बहू का। क्यूँकि आज से नहीं बल्कि वर्षों से इस रिश्ते में प्यार और तकरार जैसी स्थिति बनी रहती है। वैसे, तो किसी भी रिश्ते में हो लड़ाई-झगड़ा होना बहुत आम बात है, लेकिन अगर ये ज्यादा बढ़ जाती है तो परिवार के माहौल के लिए ठीक नहीं होता है। क्यूंकी जिस घर में आपस में प्यार कम और लड़ाई-झगड़ा ज्यादा होता है, वहाँ से माँ लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर जी क्रोधित होकर सदैव के लिए चले जाते हैं। इससे पता चलता है कि भगवान का भी यही कहना है कि परिवार के बीच प्रेम और स्नेह सदैव बना रहना चाहिए।
वहीं, वास्तु शास्त्र की मानें तो सास-बहू की लड़ाई कभी न हो, इसके लिए कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं। जानिए इन आसान से उपायों के बारे में:
रिश्तों में मिठास बने रहने के उपाय
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के भीतर कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा की ओर कूड़ेदान नहीं होना चाहिए। क्युँकि ये सास-बहू के रिश्ते के बीच लड़ाई-झगड़े की वजह बन सकता है। इसलिए कूड़े दान को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही रखें और भूल करके भी उत्तर-पूर्व दिशा की ओर न रखें।
सास-बहू की आय दिन की लड़ाई की वजह से तंग आ चुके हैं तो गणपति जी की रोज पूजा करें। वही, हर बृहस्पतिवार के दिन उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। यदि इन उपायों को अपनाते हैं तो सास-बहू के बीच का रिश्ता मधुर होगा और कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा।
किचन को सदैव साफ़ रखें और अगर पुराने टूटे-फूटे बर्तन रखें हैं तो उन्हें किचन से हटा दें। क्युँकि इस उपाय को मानने से सदैव माँ लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर बरसेगी। साथ ही साथ सास और बहू का रिश्ता भी मजबूत होता जाएगा।
वास्तु के अनुसार मानें तो अपने घर में तुलसी जी का पौधा जरूर लगाएं और उनमें रोजाना जल डालें। ऐसा करने से न केवल माँ तुलसी परिवार जनों की रक्षा करेंगी साथ ही सास-बहू के रिश्ते में आने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी।
वास्तु शास्त्र के अनुसार बहू को सुबह उठकर रोजाना अपनी सास के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए, क्यूंकी ऐसा करने से जीवन में मधुरता बनी रहेगी। और सास बहू के रिश्ते में कोमलता और ममता बढ़ेगी।