केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए में होगा इतने फीसदी इजाफा, इस राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

DA Hike News: अगर आप केंद्रीय और राजकीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपतो बता दें काफी समय से नौकरीपेशा महंगाई  भत्ते में इंजतार कर रहे थे तो आपको बता दें कर्मचारियों के लिए वह घडी आ चुकी है। सितंबर का महीना कर्मचारियों के लिए खास होने वाला है। रिपोर्ट के मानें तो सरकार सितंबर के महीने में कर्मचारियों के डीए का ऐलान कर सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के महीने में नए आंकड़े पेश किए जाएंगे। सरकार जुलाई महीने के लिए नए एआईसीपीआई इंडेक्स जारी करेगी। इस हिसाब से ये संभावना जताई जा रही है कि डीए में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है। सबसे खास बात तो ये है कि जुलाई महीने से लागू होने जा रहे है डीए को सितंबर में घोषित किया जाएगा।

कर्मचारियों के लिए होगा बड़ा ऐलान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये तय हो चुका है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा होगा। बता दें सरकार के द्वारा जनवरी से लेकर जून महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स नबंर के आधार पर डीए में इजाफा किया गया है। इसके बारे में सरकार ने स्पष्ट रुप से जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बहुत ही जल्द इस बारे में ऑफिशियली ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर का महीना कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लाएगा।

डीए में कितने फीसदी होगा इजाफा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल इंप्लॉय के डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौजूदा समय में 50 फीसदी की दर से डीए का लाभ दिया जा रहा है। परंतु 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद 53 फीसदी की दर से डीए लाभ मिलेगा। आंकडों के मुताबिक जून महीने में डीए 53.36 हो गया था। सरकार के द्वारा दश्मलव का कोई मोल नहीं है इसलिए कर्मचारियों को 53 फीसदी की दर से डीए दिया जाएगा।

इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ा डीए

खबर आ रही है कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा निगम कर्मचारियों को 4 फीसदी बढ़ाकर डीए का लाभ देने का ऐलान कर दिया गया है। इस डीए को जनवरी से लागू किया जाएगा। बता दें उत्तराखंड के सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा बुधवार को सचिवालय में निगम कर्मचारी के एक प्रतिनिधि मंडल मीटिंग की गई थी। जिसमें निगम कर्मचारियों के द्वारा डीए में इजाफे की मांग की गई। इसके साथ राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के द्वारा सीएम के समक्ष कई मांगों को रखा गया था। इसके बाद सीएम ने कर्मचारियों को ये अश्वाशन दिया कि बहुत ही जल्द सभी निगमकर्मियों को बढ़े हुए डीए का लाभ दिया जाएगा।

Leave a Comment