Vastu Tips: घर में भूलकर इस ओर टांगते हैं घड़ी तो संभल जाइए, हो जाएगा पूरी तरह से बर्बाद!

Vastu Tips Of Home Watch: वो कहते हैं न कि जीवन में अगर कुछ पाना हो तो सबसे ज्यादा समय का ही ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि समय के सही उपयोग के बिना व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। वहीं, ये कहते हुए भी अक्सर आपने लोगों को सुना ही होगा कि हमारा समय खराब चल रहा है। लेकिन क्या कभी ये जानने की कोशिश की है कि अच्छे या बुरे समय का कारण आपके घर में लगी हुई घड़ी भी हो सकती है।

यदि वास्तुविदों के मुताबिक मानें तो घर के किसी भी कोने में दीवार की घड़ी को टांग देना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है। कुछ दिशाएं ऐसी भी होती हैं जिस ओर भूलकर भी दीवार में घड़ी को नहीं टांगना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो कब समय बुरा शुरू हो जाएगा, पता भी नहीं चलेगा। ऐसे में जानिए कि वे कौन सी दिशा है जिसके बारे में हम आपको बताना चाहते हैं, विस्तार से जानिए।

clock 1


दीवार में घड़ी को टांगने की ये हैं शुभ दिशाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर के देवता होते हैं, कुबेर वे उत्तर दिशा की ओर शासन करते हैं और जिन्हें देवताओं का राजा कहा जाता है उनके लिए पूर्व दिशा बताई गई है। इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ये दोनों दिशाएं बेहद शुभ होती हैं। अगर उत्तर या पूर्व दिशा की ओर दीवार में घड़ी टांगी जाए तो ये बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से परिवार में एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान बढ़ता है और लड़ाइयां दूर होती हैं। साथ ही कुबेर जी के आशीर्वाद से धन की प्राप्ति होती है।

किस ओर भूलकर भी नहीं टांगनी चाहिए दीवार में घड़ी

वास्तुशास्त्र के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा जिसे यमराज की दिशा के नाम से भी जाना जाता है. ये दिशा बेहद अशुभ होती है और इस ओर भूलकर भी दीवार में घड़ी को नहीं टाँगनी चाहिए। कहा जाता है कि अगर इस ओर घड़ी टांगते हैं तो मृत्यु के देवता यमराज नजदीक आते जाते हैं। साथ ही घर में रोज-रोज कलेश और आर्थिक समस्याएं बढ़ने लग जाती हैं। इसलिए इस ओर दीवार में घड़ी को टांगने से बचना चाहिए।

अब समझिए कि क्या पश्चिम दिशा की ओर टांग सकते हैं दीवार में घड़ी

अगर आपके घर में पूर्व या उत्तर दिशा में घड़ी टांगने के लिए जगह नहीं है तो पश्चिम दिशा में क्या घड़ी को टांग सकते हैं तो इसका जवाब है हाँ बिलकुल। पश्चिम दिशा भी शुभ माना जाता है और इस ओर घड़ी टांगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। ऐसे में आप पश्चिम दिशा की ओर घड़ी टांग सकते हैं।

Leave a Comment