EPFO NEWS: ईपीएफओ के द्वारा अपने सब्सक्राइर्स के लिए नई-नई सुविधाएं दी जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स हैं तो य खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें ईपीएफओ के द्वारा ऑटो-मोड सेटलमेंट की भी सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के जरिए सब्सक्राइबर्स एजुकेशन, मेडिकल, शादी और घर मेंटिनेंस या फिर घर खरीदने के लिए एडवांस क्लेम कर सकते हैं।
आपको बता दें इस सुविधा की खास बात ये है कि इसके जरिए क्लेम की रकम तीन से चार दिनों में मिल जाती है। पहले क्लेम की रकम मिलने में 15 से 20 दिनों का समय लगता था। पहले सब्सक्राइबर्स की सारी डिटेल को चेक किया जाता था। जिस कारण से काफी समय लग जाता है। लेकिन अब ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए सब्सक्राइबर्स का अप्रूवल भेज दिया जाता है। जिससे कि क्लेम की रकम प्राप्त होने में आसानी हो।
क्लेम करने के लिए योग्यता
आपको बता दें ईपीएफओ के द्वारा इस सुविधा को साल 2020 के अप्रैल में शुरु की गई थी। जिसमें ये मेंसन किया गया कि आप मेडिकल इमरजेंसी के लिए, बहन की या फिर बेटी की शादी के लिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए, घर खरीदने या फिर बनाने के लिए पैसा निकाल सकते है।
निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये
जानकारी के लिए बता दें ईपीएफओ पहले सिर्फ 50 हजार रुपये तक की रकम निकालने की सुविधा देता था लेकिन अब इसकी लिमिटो को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। ये सारा काम ऑटो-मोड सेटलमेंट के द्वारा होता है। जिसमें सबसक्राइबर्स को किसी अप्रूवल की जरुरत भी नहीं होती है। इस सुविधा के तहत मात्र तीन दिन में पैसा खाते में आ जाता है। जिसमें सब्सक्राइबर्स को केवाईसी, बैंक डिटेल, क्लेम रिक्वेस्ट एलिजिबिलिटी आदि देनी होती है।
जानें पैसा निकालने का प्रोसेस
पैसा निकालने के लिए सबसे पहले यूएएन और पासवर्ड के द्वारा ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। अब क्लेम सेक्शन का चुनाव करना है। जिसमें बैंक डिटेल, प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना है। अब नया पेज ओपन होगा। जिसमें फॉर्म 31 का चुनाव करना है और पीएफ खाता सेलेक्ट करना है।
अब आपको पैसा निकालने का कारण और कितना पैसा चाहिए ये भी बताना होगा। साथ में एड्रेस डिटेल भी फिल करनी होगी। इसके बाद चेक या फिर पासबुक की कॉपी अपलोड करनी है। अब आपको सहमति जतानी होगी और वेरिफाई करना होगा। क्लेम प्रोसेस होने के बाद नियोक्ता के पास अप्रूवल के लिए जाना होगा। अब आप ऑनलाइन तरीके से क्लेम स्टेट्स चेक कर सकते हैं।