Hair Growth for Home Remedies: आज के समय बालों का झड़ना एक आम समस्या बन चुका है वो चाहे ग़लत खान पान से हों या फिर रासायनिक उर्वरकों से बने खाद्य से हो आज के समय हर कोई इस समस्या से ग्रसित है। बाल का झड़ना आज के समय किस उम्र से शुरू हो जाए इसका भी कोई निर्धारण नहीं है।
पहले के समय लोगों में यह निर्धारित होता था कि आप का बाल इस समय से झड़ना शुरू होगा, आज के समय भारत का हर नवयुवक इस समस्या से जूझ रहा है। कुछ लोगों को आज भी उतना ही विश्वास है कि बाल हमेशा बंधते रहेंगे पर आज के समय यह सम्भव नहीं है। लेकिन आप घर पर कुछ प्राकृतिक तेल लगा कर ज्यादा बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।
इन प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल (Use Natural Oil for Hair Growth)
जैतुन का तेल (Jaitun Oil for Hair Growth):-
जैतुन विटामिन ए, ई और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह आप के बालों को झड़ने से रोक सकता है क्योंकि इसमें मौजूद पोर्स बालों में जाकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और उन्हें बेहतर भी बनाता है जिससे की बाल कम झड़े और मजबूत हो सकें। और इसमें मौजूद ओलिक एसिड बालों को झड़ाने वाले हार्मोन को रोक देता है। जिससे कि बाल कम झड़ते हैं।
बादाम का तेल (Almond Oil for Hair Growth):-
बादाम में मौजूद विटामिन बी7 और ई बालों को झड़ने से रोकता है और बादाम पौष्टिक भी होता है। और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को बाहरी नुकसान से उसकी सुरक्षा करते हैं। जिससे कि बाल कम झड़े। और बादाम में मौजूद विटामिन ई रुधिर संचार को बढ़ाता है जिससे कि बाल तेजी के साथ बढ़े। और बादाम तेल इस्तेमाल से बाल एक दम सिल्क और मुलायम बनें रहते हैं।
रोजमरी आयल (Rosemary Oil for Hair Grow):-
बाजार में मिलने वाले सबसे लोकप्रिय बालों की बढ़ाने वाले में से एक आयल है। आप इसे इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ को तेजी के साथ बढ़ा सकते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों की ग्रोथ को तेजी के साथ बढ़ाता है। जिससे बाल तेजी के साथ बढते है। लेकिन अगर कोई प्रेगनेंट महिला इसे इस्तेमाल करती हैं तो इससे बच्चे की ऊपर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसलिए गर्भवती महिला को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
अलसी का तेल (Flaxseed Oil for Hair Growth in Hindi):-
अलसी जिसे आम बोलचाल की भाषा में तीसी या अरंडी लोग बोलते हैं। इसका तेल आप को बाजार में आसानी से मिल जायेगा और इसके इस्तेमाल से आप बालों के ग्रोथ को तेजी से बढ़ा सकते हैं। कई रिसर्च और शोध में यह दावा किया जा चुका है कि यदि आप अरंडी या अलसी का तेल का इस्तेमाल बालों के लिए करते हैं तो आप का बाल तेजी के साथ बढ़ेगा। क्योंकि इसमें इस मौजूद ओमेगा-थ्री, विटामिन और पोषण तत्व बालों के ग्रोथ को बढ़ाते हैं।
अस्वीकरण
इस लेख में मौजूद सभी जानकारी लेखक के द्वारा उसके विवेक के आधार पर बताया गया है। अतः आप इन तेल का इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से अवश्य मिले