Post Office Recurring Deposit Scheme: सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम्स को संचालित किया जा रहा है। ये सभी स्कीम लोगों के बीच में पॉपुलर हो रही हैं। इन स्कीम में पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम भी शामिल हैं जो कि लोगों को तगड़ा लाभ प्रदान कर रही हैं। इसका ये भी कारण हैं कि सरकार के द्वारा फाइनेंशियल ईयर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी।
आपको बता दें यदि आप इस स्कीम में 5 सालों के लिए निवेश करते हैं तो आपको तगड़ा ब्याज प्राप्त होगा। मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेशकों को 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इससे पहले 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। इस हिसाब से अगर आप सिर्फ 10 महीने के लिए निवेश करते हैं तो आप 8 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। इस स्कीम में काफी सारे बेनिफिट दिए जाते हैं।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में मिलने वाले लाभ
पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम में खाता ओपन कराने के लिए पास की पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होता है। इस खाते में मात्र 100 रुपये से ही निवेश शुरु कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम मात्र 5 सालों में मैच्योर हो जाती है। अगर प्री-मैच्योरिटी चाहते हैं तो उसका भी आपको लाभ प्राप्त होगा। इस स्कीम में 3 साल के बाद प्री-मैच्योर क्लोजर मिलता है। इसके साथ में लोन भी ले सकते हैं। 1 साल तक खाता ओपन रखने के बाद 50 फीसदी पैसा लोन के तौर पर ले सकते हैं। जिसमें सिर्फ 2 फीसदी का ब्याज लगता है।
मैच्योरिटी पर मिलता है इतना पैसा
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कैलकुलेशन करें तो इसमें आप मंथली 5 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो फिर इसकी मैच्योरिटी 5 साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करते हैं तो 6.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 56,830 रुपये प्राप्त होत हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि आप 5 सालों में 3,56,830 रुपये प्राप्त कर सकेंगे। वहीं अगर आप खाते को 5 सालों के लिए एक्सटेंड करते हैं तो आपको 10 सालों में 6 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसमें आपको ब्याज के तौर पर 2,54,272 रुपये प्राप्त होंगे। इस हिसाब से 10 सालों में कुल 8,54,272 रुपये प्राप्त हो जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में हर तिमाही संशोधन किया जाता है इस हिसाब से सरकार अब सितंबर-अक्टूबर महीने में सभी स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में संशोधन कर सकती है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम को संचालित किया जा रहा है जिनमें किसान विकास पात्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम आदि शामिल हैं।