रोहित शर्मा आईपीएल में इस टीम में होंगे शामिल! सामने आई बड़ी अपडेट

Rohit Sharma Update: रोहित शर्मा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसकी वजह दिसंबर में होने वाला आईपीएल ऑक्शन 2025 है. आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा रो रिलीज कर सकती है, जो टीम के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा को रिलीज कर दिया गया तो वे किस टीम में शामिल होंगे.

आईपीएल ऑक्शन में उनके ऊपर कुछ फ्रेंचाइजी मोटी बोली लगा सकती हैं, जो किसी बड़े गुड न्यूज की तरह होगा. हालांकि, रोहित शर्मा किस टीम में शामिल होंगे, यह तो तय नहीं है, लेकिन मीडिया की खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है. खबरों की मानें तो रोहित शर्मा को रिलीज किया जा सकता है.

रोहित शर्मा पर लगी सकती मोटी बोली

आईपीएल ऑक्शन 2025 की नीलामी में रोहित शर्मा के ऊपर मोटी बोली लग सकती है. अगर मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज किया तो फिर कई ऑप्शन उनके पास होंगे. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के ऊपर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मोटी बोली लगा सकती है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को 50 करोड़ रुपये तक में भी खरीदा जा सकता है.

अगर ऐसा हुआ तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली होगी, जो हर किसी को हैरान करने के लिए काफी है. अभी तक आईपीएल के युग में 50 करोड़ रुपये में किसी भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया है. इसके अलावा कुछ क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि रोहित शर्मा को को मुंबई इंडियंस रिलीज नहीं करेगी. इसका मतलब उन्हें रिटेन लिस्ट में भी रखा जा सकता है.

हार्दिक पांड्या से रिश्ते अच्छे नहीं

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच संबंध अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं. मैदान पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते देखने को नहीं मिले थे, जो निराशा की बड़ी वजह बने. मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था, जो किसी बड़े झटके की तरह था. फैंस ने भी इस फैसले की जमकर आलोचना की थी. हार्दिक पांड्या को मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक पर खूब आलोचनाओं को झेलना पड़ा था.

Leave a Comment