Unified Pension Scheme: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें केंद्र सरकार के द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए काफी बड़ा ऐलान कर दिया गया है। इस ऐलान में सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानि कि यूपीएस पेंशन स्कीम को पेश कर दिया गया है। इसके बारे में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक सहमति ली गई है।
इस स्कीम की खास बात ये है कि अगर किसी कर्मचारी के द्वारा कम से कम 25 साल तक काम किया जाता है तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे का 50 फीसदी पेंशन के तौर पर प्रदान किया जाएगा। वहीं किसी पेंशनधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का 60 फीसदी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी कर्मचारी के द्वारा 10 सालों के बाद नौकरी छोड़ दी जाती है तो उसको 10,000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Realme के इस शानदार स्मार्टफोन को बनाये अपना, लक्ज़री डिज़ाइन और 5000 mAh बैटरी से है लैस
इसे भी पढ़ें: NPS में कर रहे निवेश, फटाफट जानें रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन!
केबिनट के द्वारा लिए गए इस फैसले की सारी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा दी गई। रेल मंत्री ने कहा कि यूपीएस के लागू होने के बाद तकरीबन 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। सरकार की ये स्कीम अगले साल 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। आपको बता दें सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस दोनों में किसी एक स्कीम को चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा।
वहीं केंद्र सरकार के द्वारा मौजूदा एनपीएस ग्राहकों को यूपीएस का चुनाव करने का मौका दिया जाएगा। इसी सरकार के द्वारा तत्कालीन वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में एनपीएस के सुधार को लेकर एक कमेटी तैयार की थी। इस कमेटी ने पूरे देश और दूनिया की काफी सारी पेंशन की स्टडी भी की थी।
इसे भी पढ़ें: 60 kmpl की माइलेज के साथ आज ही खरीदें, Bajaj CT 110 सिर्फ 40 हजार में
इसे भी पढ़ें: Post Office की शानदार स्कीम, रिटायरमेंट के बाद होगी रेगुलर इनकम, जानें पूरी डिटेल
यूपीएस को लेकर जरुरी बातें
बता दें कर्मचारियों के द्वारा एश्योर्ड रकम की मांग भी की जा रही थी। यूपीएस के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद 50 फीसदी एश्योर्ड पेंशन प्रदान की जाएगी। ये रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने का एवरेज बेसिक पे का 50 फीसदी रहेगा। इसमें सभी कर्मचारियों को 25 साल की सर्विस में पेंशन प्रदान की जाएगी।
अगर किसी कारण से कर्मचारी की मौत हो जाती है तो इस स्कीम के जरिए फैमिली पेंशन का प्रावधान मिलेगा। जिसके तहत प्राप्त हो रही पेंशन का 60 फीसदी उसके परिवार को दिया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी 25 साल से कम नौकरी करता है तो उसको 10 हजार रुपये पेंशन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।