Pakistan Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तमाम फैंस इस समय काफी खुश हैं और अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में अलग ही नजारे देखने को मिलने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बन गया है और टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) व शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की काफी भयानक लड़ाई हुई है।
हालांकि यह लड़ाई सिर्फ इन्हीं दो खिलाड़ियों के बीच नहीं रही है बल्कि इसमें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी पीस गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है और किस वजह से रिजवान की भी पिटाई हुई है।
Pakistan Cricket Team का ड्रेसिंग रूम बना जंग का अखाड़ा
दरअसल, बीते कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति काफी खराब रही है। साल 2023 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद टी20 की कप्तानी शाहीन अफरीदी और टेस्ट की कप्तानी शान मसूद को सौंपी गई थी। लेकिन न्यूजीलैंड से पांच टी20 मैचों की सीरीज में हार मिलने के तुरंत बाद ही मैनेजमेंट ने अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया और एक बार फिर बाबर आजम कप्तान बना दिए गए हैं, जिससे अफरीदी बिल्कुल भी खुश नहीं है। बोर्ड के उस फैसले के बाद से ही अफरीदी की साथी खिलाड़ियों के साथ अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। मगर हाल में आई खबर के अनुसार मामला हाथ से निकल चुका है और अफरीदी की पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के टेस्ट कप्तान शान मसूद से फिजिकल लड़ाई हो गई है।
शान मसूद से भिड़े शाहीन अफरीदी
बता दें कि इस समय पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में उसे 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था। यह हार पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे शर्मनाक हार है, जिस वजह से कप्तान शान मसूद काफी नाराज थे और एक वीडियो में वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को कुछ कहते दिखाई दिए थे। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहीन अफरीदी टीम हर्डल में साथी खिलाड़ी का हाथ कंधे से झटक कर हटाते दिखाई दे रहे हैं।
इन सब के बाद अब एक खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच मामला काफी बढ़ गया है और दोनों ने लड़ाई भी कर ली है, जिसमें मोहम्मद रिजवान को भी लपेट लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद रिजवान दोनों की लड़ाई को सुलझाने गए थे, जिस बीच दोनों ने उन्हें भी पीट दिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला है और ना ही इसकी कोई वीडियो सामने आई है। लेकिन जिस तरह के हालात पाकिस्तान टीम में बीते कुछ समय से दिखाई दे रहे हैं, ऐसा हो सकता है। इसका शक इसलिए भी और बढ़ रहा है, क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया है।
BIG NEWS 🚨 Shaheen Afridi and Shan Masood were involved in physical fight in Dressing room after the massive defeat in Test match.
They even beat Mohammed Rizwan for intervening.
Pakistan Cricket Board in SHOCK !!
Pakistan lost the first Test against Bangladesh by 10 wickets… pic.twitter.com/BUtkOTkUCz
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 31, 2024
यह भी पढ़ें: Realme के इस शानदार स्मार्टफोन का नया कलर वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत होगी इतनी