गेमिंग का बादशाह ASUS ने किया अपने ROG सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च, कूलिंग सिस्टम के साथ मिलता है 165Hz रिफ्रेश रेट

ASUS ROG Phone 7: Asus कम्पनी का नाम सुनते ही लोगो के मन में सबसे पहले गेमिंग का खयाल आता है, यह स्मार्टफ़ोन हर गेमर्स की पहली पसंद है। Asus अपने ROG सीरीज़ का एक और बेहतरीन स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 को इंडियन मार्किट में लॉन्च कर दिया। तो चलिए जानते है इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में पुरि डिटेल्स।

ASUS ROG Phone 7 में क्या है खास ?

बात की जाये ASUS ROG Phone 7 के खासियत की तो इस में आप को मिलता है GameCool 7 कूलिंग सिस्टम का नया ROG Rapid-Cycle Vapor Chamber जो के आप के स्मार्टफोन को 2.1 गुणा अधिक ठंडा रखता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में आप को मिलता है AeroActive Cooler 7, GameFX ऑडियो, AirTrigger सिस्टम जो हर गेमर्स को इस स्मार्टफोन का दीवाना बना देता है।

Asus Rog Phone 7 1

Read More: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की कमाल स्कीम, 5 सालों में बन जाएंगे लखपति, पढ़ें डिटेल

Read More: Best Hatchbacks in India- WagonR, Swift और i20 में जानें कौन सी कार है आपके लिए सबसे बेहतर

Asus ROG Phone 7 का शानदार डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2448 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ आती है। यह स्क्रीन 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ बेहद स्मूद फील देती है। इसमें आप को 1000 निट्स ब्राइटनेस और 1,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो है, और इस डिस्प्ले सेफ्टी के लिए 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। ROG Phone 7 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर है, जो 3.2GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। इतना ही नहीं, ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 740 GPU भी दिया गया है।

Asus ROG Phone 7 की बड़ी बैटरी और कैमरा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है मतलब के आपको लंबी गेमिंग करने के बाद फास्ट चार्जिंग की कोई टेंशन नहीं होगी। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें 50MP का सोनी IMX766 सेंसर दिया है, जो शानदार फोटो क्लिक करता है। इसके साथ इसमें 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP मैक्रो लेंस भी है। इतना ही नहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Asus Rog Phone 7 2

Read More: Best SUV cars in India- Tata Punch, Brezza और Nissan Magnite में कौन सी है सबसे बेहतर

Read More: Jawa 42 ने फिर मचाया तहलका! नए टीज़र में दिखी धांसू लुक, जल्द होगी लॉन्च, जानिए डिटेल्स

Asus ROG Phone 7 का प्राइस

कंपनी ने स्मार्टफोन के दो मॉडल्स लॉन्च किए है। पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट जिसकी प्राइस ₹74,999 है, और दूसरा 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट जिसका प्राइस ₹99,999 है।

Leave a Comment