Jawa 42 ने फिर मचाया तहलका! नए टीज़र में दिखी धांसू लुक, जल्द होगी लॉन्च, जानिए डिटेल्स

Jawa 42: अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ जल्द ही इंडियन मार्केट में Jawa 42 लॉन्च होने जा रही है। आपको बतादे की Jawa 42 का नया वेरिएंट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक का टीज़र जारी किया है और इसके फीचर्स देखकर तो लग रहा है कि बाइक प्रेमियों के दिलों पर राज करने आ गई है। बाइक की लुक और डिज़ाइन कमाल की है। अब इसकी टक्कर सीधा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ होगा। आइये जानते है डिटेल्स।

Jawa 42 की स्पोर्टी लुक 

टीज़र में बाइक का डिजाइन देखकर साफ पता चल रहा है कि कंपनी ने इस बार स्पोर्टी लुक पर खास ध्यान दिया है। नया टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक बाइक को और भी आकर्षक बना रहा है। साथ ही, कॉम्पैक्ट सीट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक के स्पोर्टी लुक को और बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में कई सारे धांसू फीचर्स भी दे सकता है। बाइक राइडर के लिए बेस्ट होगा। अगर आप राइड करना पसदं करते है। तो ये बाइक आपके लिए बनी है।

42 2024 right front three quarter 8

दमदार माइलेज, कम कीमत, Honda Activa 3G सिर्फ 20 हजार में, ये मौका हाथ से ना जाने दें।

Home Remedies for hair growth: इन घरेलू तेल के इस्तेमाल से पाएं, गंजेपन से छुटकारा

Jawa 42 की नया अलॉय व्हील 

नई Jawa 42 में नया अलॉय व्हील दिया गया है, जो बाइक को एक प्रीमियम लुक देता है। साथ ही, स्पोक पर डायमंड कट इफेक्ट बाइक को और भी खास बनाता है।

Jawa 42 की दमदार इंजन 

अब इंजन की बात करें तो हालांकि कंपनी ने अभी तक इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें Jawa 350 वाला 334 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। और ये इंजन 22.26 bhp की पावर और 28.1 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। यानि की अगर आप लम्बी टूर में ज्यादा चलते है। तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

जीरो रिस्क के साथ इस स्कीम में लगाएं पैसा, मात्र इतने दिनों में दोगुना हो जाएगा पैसा, पढ़ें डिटेल

42 2024 left front three quarter 13

Jawa 42 की कीमत और लॉन्च 

अब बात आती है कीमत की , जी हाँ दोस्तों इस नई Jawa 42 को भारतीय बाजार में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। बाइक की कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 से होगा। तो दोस्तों अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लान बना रहे है। तो हो जाइये तैयार।

Health Tips: रात के समय अपने पास रखकर सोते हैं फोन को तो हो जाइए सतर्क, वरना हो जाएंगें इन गंभीर बीमारियों का शिकार!

Leave a Comment